समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है, जिस पर बवाल मच सकता है।
उन्होंने कासगंज में आयोजित बौद्ध जन जागरूकता सम्मेलन को संबोधत करते हुए कारसेवकों पर गोली चलाने को सही ठहराया है।
उन्होंने कहा कि ‘तत्कालीन सरकार नें अमन चैन कायम रखने के लिए अराजक तत्वों पर उस समय गोलियां चलवाई थी, उसमें कुछ भी गलत नहीं था, ये सब अमन-चैन बनाए रखने के लिए किया गया था।