लद्दाख के कारगिल में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वायनाड कांग्रेस सांसद ने कहा “अभी आपने बोला कांग्रेस का डाउनफॉल हुआ, आपने देखा कर्नाटक में किसका डाउनफॉल हुआ क्या वो कांग्रेस का डाउनफॉल था? हिमाचल प्रदेश में किसका डाउनफॉल हुआ क्या वो कांग्रेस का हुआ?
उन्होंने कहा ‘अभी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं आप देख लेना वहां किसका डउनफॉल होगा चारों के चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने यहां एक बार फिर दोहराया “कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक पार्टी नहीं है ये एक विचारधारा है।”