प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद ग़ुलाम को गुरुवार को यूपी पुलिस ने मार गिराया. यूपी एसटीएफ ने कल झांसी के बड़ागांव थाना इलाके में दोनों आरोपियों का एनकाउंटर किया. वहीं एनकाउंटर के बाद इस पर सवाल भी उठने लगे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है.
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव से असद अहमद के एनकाउंटर पर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. मैनपुरी में डिंपल यादव ने कहा कि, ‘यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर्स हो रहे हैं. ये देश रूल्स-रेगुलेशन से चलता है लेकिन यूपी में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.’ वहीं अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है. सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर के नोटिस यूपी सरकार को क्यों हैं?
बता दें कि असद और शूटर मोहम्मद ग़ुलाम का मुठभेड़ उस दिन हुआ, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया. अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर झांसी के परीक्षा डैम के पास हुआ है. यह परीक्षा डैम झांसी के बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच पड़ता है. बताया जा रहा है कि असद और शूटर गुलाम परीक्षा डैम के इलाके में छिप कर बैठे थे.