जयपुर। कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को जयपुर से गुरुग्राम ले जाया जा रहा है। डूडी की हालत स्थिर बनी हुई है। जिसकी वजह से एसएमएस अस्पताल से अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मंगलवार सुबह एयर एंबुलेंस जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एसएमएस अस्पताल से सुबह करीब साढ़े नो बजे डूडी को बाहर लाया गया। इसके बाद डूडी को जयपुर एयरपोर्ट ले जाया गया। जहां से डूडी को एयर एंबुलेंस लेकर रवाना हो गई। एयर एंबुलेंस में डॉक्टर्स की देखरेख में डूडी को ले जाया जा रहा है। रामेश्वर डूडी को एसएमएस के डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। डूडी के परिजन भी उनके साथ जा रहे है।
रामेश्वर डूडी की रविवार सुबह तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हे मानसरोवर के मंगलम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी सर्जरी की गई। इसके बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कोई खास सुधार नहीं हुआ। परिजनों के कहने पर एसएमएस अस्पताल प्रशासन की ओर से ट्रिटमेंट नोट बनाकर सोमवार को मेदांता अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह डूडी को मेंदाता अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस से रैफर कर दिया गया।