कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के बायकॉट का ऐलान किया है। अब इन पार्टियों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी आ गई है। आरजेडी की ओर से कहा गया है कि 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया जाएगा। उधर, संजय राउत ने भी कहा है कि सभी दलों के साथ हम भी उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेंगे।
डीएमके ने भी किया बहिष्कार का ऐलान
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बायकॉट करने का फैसला लिया है। पार्टी की ओर से मंगलवार शाम इसका ऐलान किया गया था। वहीं आरजेडी की ओर से बुधवार को बहिष्कार की बात कही गई है। इसके अलावा DMK सांसद तिरुचि शिवा ने बताया कि DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी।
DMK (Dravida Munnetra Kazhagam) will boycott the new Parliament building inauguration: DMK MP Tiruchi Siva to ANI pic.twitter.com/CG3JPlbjed
— ANI (@ANI) May 24, 2023
विपक्ष की पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाने के मामले को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 28 मई को पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
राहुल गांधी ने कहा- राष्ट्रपति करें उद्घाटन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले 21 मई को पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन के फैसले का विरोध किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपतिजी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।
हरदीप पुरी ने कांग्रेस के किए ये सवाल
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं, जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार नए संसद का उद्घाटन भी एक उत्सव मनाने का मौका है।
अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते?