कर्नाटक हाईकोर्ट परिसर में उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब चाकू लेकर कोर्ट रूम एक शख्स अंदर घुस गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अंदर घुसा ही था कि चीफ जस्टिस को सामने देख उसने खुद का गला रेत लिया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना कर्नाटक हाईकोर्ट परिसर में कोर्ट हॉल वन की है, जहां मुख्य न्यायाधीश निलय विपिनचंद्र अंजारिया के सामने शख्स ने कथितर रूप से आत्महत्या प्रयास किया।
कर्नाटक पुलिस के मुताबिक मैसूर के रहने वाले श्रीनिवास ने कोर्ट हॉल वन के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मचारियों को एक फाइल सौंपी और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने मुख्य न्यायाधीश अंजारिया की मौजूदगी में चाकू से अपना गला रेत लिया। ऐसे में शख्स के तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अंजारिया ने उच्च न्यायालय परिसर में सुरक्षा चूक पर चिंता व्यक्त की और प्रभारी लोगों से पूछा कि आदमी एक तेज वस्तु अंदर कैसे ला सकता है। उन्होंने पुलिस को मौके से मिले निष्कर्षों और सबूतों को रिकॉर्ड करने का भी आदेश दिया है।
प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उनसे पता चला है जिस शख्स के पास जो फाइल थी, वो ये कंफर्म नहीं कि हाईकोर्ट के मुकदमे से जुड़ी है या फिर नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास ने जो फाइल दी थी, वो अज्ञात है। वहीं अदालत ने कहा है कि वह दस्तावेजों की जांच नहीं करेगी क्योंकि इसे किसी रजिस्टर्ड वकील द्वारा अदालत में प्रस्तुत नहीं किया गया है। वहीं सिक्योरिटी द्वारा ली गई फाइल पर हाईकोर्ट ने कहा कि अधिकारियों को अदालत के आदेश के बिना कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं करना चाहिए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शख्स का बॉरिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के एक बयान के मुताबिक, शख्स कोर्ट हॉल वन में दाखिल हुआ और चाकू से अपना गला काट लिया। सुरक्षा कर्मचारियों ने ऐसा होते देखा और तुरंत उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्थल से कोई नोट नहीं मिला है।