मुजफ्फरनगर में जैन समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मुनि श्री 108 कामकुमार नंदी की कर्नाटक में हुई हत्या के मामले पर विरोध किया। समाज से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा किया जाए। आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर मांग उठाई है।
बुधवार को जैन समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। कहा कि हत्याकांड के शिकार उनके पूज्य की हत्या का जल्द से जल्द खुलासा हो। निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। राष्ट्रीय स्तर पर विहार के दौरान व चातुर्मास में जैन संतों की एवम जैन धर्मावलंबियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। प्रदर्शनकारी जैन समाज के लोगों ने मांग उठाई की केंद्र व सभी प्रदेशो मे जैन संरक्षण एवं सुरक्षा आयोग का गठन हो।
जैन धर्म विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देने वाले अनूप मण्डल व अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। बुधवार सुबह तय समय पर जैन समाज के पुरूष और महिलाएं व बच्चे जैन औषधालय में प्रवचन लाभ लेने पहुँच गये। जहां आचार्य ने प्रवचन के पश्चात जैनो पर हो रहे अत्याचार व मुनि श्री कामकुमार नन्दी की बर्बर हत्या के विरुद्ध भी अपने विचार रखे।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्यरूप से गौरव जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष, जैन एकता मंच युवा शाखा,पुनीत जैन, भाजपा नेता रोहित जैन, सुनील जैन (टीकरी) नितिन जैन आदि शामिल रहे।