हरियाणा के जिला करनाल की असंध पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों व MTP किट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से काफी मात्रा में कीट व नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं। पुलिस द्वारा आज आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
जानकारी देते हुए स्पेशल यूनिट असंध टीम के जांच अधिकारी ऋषिपाल ने बताया कि रविवार शाम को आरोपी प्रदीप निवासी मुजफ्फरनगर यूपी को करनाल के मुनक व बाल रागड़ान रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां अल्प्राजोलम के 240 पत्ते बरामद किए गए।
प्रत्येक पत्ते में 50 गोलियां थीं। इस प्रकार कुल 12,000 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा 70 MTP किट गर्भनिरोधक दवाइयां बरामद की गईं व मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया।
ASI सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि प्रदीप उत्तर प्रदेश में नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। इन दवाइयों को भी वह UP में लेकर जा रहा था। आरोपी पिछले 21 साल से अपनी बहन के पास बाल रांगडान गांव में रहकर एक मेडिकल स्टोर पर प्रैक्टिस कर रहा था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अपने गांव कल्लरपुर कच्छोली में भी अपना मेडिकल स्टोर खोला हुआ था। उसी मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशीली गोलियां व गर्भनिरोधक दवाइयां लेकर यहां अलग-अलग लोगों को सप्लाई करने आया था।
पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर पता लगाए कि वह इन प्रतिबंधित दवाइयों को कहां से खरीदकर लाता था और आगे किन-किन व्यक्तियों को सप्लाई करता था।