टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 12 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली जेनिफर ने अपने करियर में एक सफल मुकाम हासिल किया है। साल 2012 किन अचानक कुछ समय बाद ही दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इस खबर ने फैंस को भी चौंका दिया। तलाक के बाद करण सिंग ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से शादी कर ली। आज इतने सालों बाद जेनिफर विंगेट ने करण संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है।
जेनिफर विंगेट ने सालों बाद करण सिंह ग्रोवर के साथ हुए अपने तलाक पर कहा कि वो किसी की भी गलती नहीं थी। इस मसले पर एक मीडिया हाउस से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘शादी को एक असफल नाम देना मेरे हिसाब से नाइंसाफी होगी। हम जिसके लिए बहुत कोशिश करते हैं उसे बचाए रखने की मंशा रखते हैं तो असफल शब्द इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।’
जेनिफर ने आगे कहा कि ‘हमारी शादी में जो भी कुछ हुआ उसका मुझे बिल्कुल पछतावा नहीं है। ठीक वैसे ही जैसे मुझे अपनी जिंदगी में किसी भी चीज का पछतावा नहीं होता। मैं अपनी शादी को कोई गलती भी नहीं कहना चाहती। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और मैं कोई कड़वी याद नहीं रखना चाहती।’ उन्होंने कहा कि ‘शादी में रहना मेरे लिए काफी भावनाओं से भरा है। इसका पूरा अनुभव काफी अनोखा रहा।
जेनिफर ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘हम इतने लंबे समय से दोस्त थे। हम हर बार जब भी मिलते थे तो घर में धूम मचा देते थे, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था। कई बार मैं अपनी भावनाओं के सामने घुटने पर नजर आई। लेकिन मेरे साथ मेरा परिवार और मेरे दोस्त हमेशा खड़े रहे।’
बता दें कि जेनिफर विगेंट संग शादी को करण सिंह ग्रोवर ने एक गलती बताया था। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में दोनों ने खूब रोमांस किया था। शो के दौरान ही करण ने श्रद्धा निगम से शादी की लेकिन इस दौरान करण और जेनिफर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। करण ने श्रद्धा को शादी के 8 महीने बाद ही तलाक देकर जेनिफर से शादी कर ली। हालांकि जेनिफर और करण की शादी भी लंबे समय तक नहीं चल सकी।
जेनिफर विंगेट ने टीवी शो दिल मिल गए, बेहद, कहीं तो होगा और बेपनाह जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘कोड एम सीजन 2’ में देखा गया था। इस वेब सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था।