Comedy Meets Comedy-
‘Carry on jatta 3’ Team at ‘The Kapil Sharma Show’😇👌#Carryonjatta3 #29thJune2023 @GippyGrewal @KapilSharmaK9 @bajwasonam @binnudhillon @karamjitanmol @Iamkavitak @iamshindagrewal @GurpreetGhuggi @NareshKathooria @BPraak @yourjaani @jatindershah10… pic.twitter.com/Anpv3k3dQv— Carry On Jatta (@CarryOnJattaMov) May 30, 2023
दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुई। जाहिर है कि आमिर ने अब तक कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एंट्री नहीं ली है। हालांकि उन्होंने अभी तक इस शो में हिस्सा क्यों नहीं लिया है। ये सवाल तो आज तक फैंस के बीच गुत्थी बनकर उलझा पड़ा है।
— bunny (@bunnyAmnansh) May 31, 2023
बता दें कि आमिर खान का यह सवाल सुनते ही कपिल शर्मा हंस पड़े। इस पर आमिर ने उनसे कहा कि उन्हें पता था कि ये सवाल वो उनसे करेंगे इसलिए उन्होंने पहले ही ये सवाल पूछ लिया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो उनसे एक कदम आगे हैं। इसके बाद आमिर खान ने कहा कि दरअसल, कपिल शर्मा ने उन्हें जब भी बुलाया है उनकी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान बुलाया है।