झारखंड के हजारीबाग में 2 छात्र कट्टा, चाकू और लोहे के पंजे के साथ स्कूल पहुंचे और क्लास में हथियार लहराने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया।
हथियार के साथ स्कूल पहुंचे छात्र
मामला जिले के पदमा प्रखंड स्थित आरएन प्लस टू उच्च विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां कक्षा 9 के दो छात्र कट्टा, चाकू और लोहे के पंजे के साथ स्कूल पहुंचे और क्लास में हथियार लहराने लगे। छात्रों को हथियार के साथ देख स्कूल में मौजूद अन्य छात्र दहशत में आ गए। छात्रों ने घटना की जानकारी शिक्षकों को दी।शिक्षकों को ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने दोनों छात्रों को हथियारों के साथ हिरासत में लिया
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया। कहा जा रहा है कि 3 दिन पहले भी दोनों छात्र हथियार लेकर स्कूल पहुंचे थे। वहीं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
