उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से लूटपाट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बदमाश ने बाइक सवार पंडित को रोककर पहले मारपीट की और फिर चाकू से उसकी चोटी काट दी। इसके बाद पंडित से 5 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ित पंडित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब पंडित ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित पंडित सचिन शर्मा ने तहरीर में बताया कि जब वह काम से घर लौट रहा था तो खंजापुर गांव निवासी मोनू ने उसे रोक कर मारपीट की। इसके बाद उसकी चोटी काट दी। फिर 5 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीड़ित पंडित का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत करने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी कड़ी में सोमवार को पंडित ने अपने परिवार के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के खंजापुर बुढ़ाना मोड की बताई जा रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि FIR दर्ज कर मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंडित की बातों पर भी शक हो रहा है। क्योंकि जिस थाने में उन्होंने कंप्लेंट दर्ज करवाई थी, वहां से पुलिस वालों का कहना है कि पंडित नशे की हालत में लग रहा था। वहीं, जब पंडित से मेडिकल करवाने को कहा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच कर सच का पता लगाया जाएगा।