उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक कंटेनर और ईको गाड़ी में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों मोर्चरी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर उनका इलाज जारी है।
यह हादसा जनपद के खैर थाना इलाके में अनाज मंडी के सामने गुरुवार सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़-पलवल हाईवे पर कंटेनर ट्रक और ईको गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हैं।