योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद से ही ओपी राजभर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए खुद को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बाद सबसे ज्यादा पावरफुल बताया था। और साथ ही खुद को शोले का गब्बर भी बताया। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए राजभर ने कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी यदि कोई दिक्कत होती है तो सीधा पीला गमछा गले में डालकर थाने पहुंच जाओ, तुम्हारे चेहरे में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा। उन्हें बोलो मंत्री जी ने भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि दारोगा, डीएम, एसपी में इतनी ताकत नहीं की हमसे फोन लगाकर पूछ लें कि आपने भेजा है या नहीं। सीएम योगी के बाद अब हम सबसे ज्यादा पॉवरफुल हैं। यदि आपने शोले फिल्म का गब्बर देखा है तो मुझे भी गब्बर ही समझो।
नेता जी की बात को गंभीरता से सुनने के बाद बीते दिन सुभासपा का कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाने गया। पुलिस ने गमछा और मोबाइल दोनो रखवा लिया। मंत्री जी का फोन नही उठा और अब कार्यकर्ता परेशान हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।