भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ओडिशा के दो दिवसीय दौरे के लिए बृहस्पतिवार को झारसुगुड़ा पहुंचे। नड्डा आज कालाहांडी जिले के भवानीपटना जाकर मां मणिकेश्वरी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करेंगे। नड्डा का भवानीपटना में कालाहांडी लोकसभा सीट के प्रमुख लोगों से भी मिलने का कार्यक्रम है।