नेपानगर। बाकड़ी गांव में बुधवार को प्रशासन की टीम पहुंची और ग्रामीणों को चौपाल लगाकर समाज की मुख्य धारा से जुडऩे के लिए पहल की। कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल कुमार लोढा, डीएफओ विजय सिंह यहां पहुंचे। समझाइश देकर ग्रामीणों से कहा कि अपराध के रास्ते पर चलने से कुछ हासिल नहीं होगा। गैर कानूनी काम से दूर रहें। अपने बच्चों, बहन बेटियों को पढाएं। उन्हें आगे बढ़ाएं। एसपी ने समझाइश दी गैर कानूनी काम से दूर रहे।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा मनरेगा, लाडली बहना योजना सहित सरकार की कईं योजनाएं हैं जिसका लोग लाभ उठा सकते हैं। इसलिए अपराध की ओर न जाएं रोजगार से जुड़े। उन्होंने कहा वनों को संरक्षित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। वन ना केवल मानव सभ्यता के रक्षक हैं, अपितु यह वन्य प्राणियों व पर्यावरण के भी संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कहा कि किसी भी शासकीय परिसंपत्ति, कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचाएं। 2005 के बाद के वनाधिकार पट्टों का पूर्ण सत्यापन किया जाएगा। अधिनियम के अनुसार ही नियमानुसार कार्यवाही होगी।
ग्रामीणों को वन के रक्षक नए पौधे लगाने का संकल्प के साथ शपथ भी दिलाई गई। प्रशासन ने भगवान हनुमानजी के छायाचित्र के सामने ग्रामीणों से अपने दिल पर हाथ रखकर शपथ दिलाई कि ना ही हम वन काटेंगे, ना ही काटने देंगे, बाकड़ी में फिर से पौधें लगाएंगे और उनकी रक्षा करेंगे। हम किसी भी प्रकार की अतिक्रमण से लिप्त नहीं होंगे और किसी के भी बहकावे में नहीं आएंंगे, हम किसी भी वनकर्मी, पुलिसकर्मी पर गोफन और तीर से हमला नहीं करेंगे। हम किसी भी शासकीय परिसंपत्ति पर हमला नहीं करेंगे, यही मेरा प्रण है।