पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। इसमें एक थानाध्यक्ष और एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।

गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। विवेक त्रिवेदी प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। संतोष कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक थाना वजीरगंज, निर्भय नारायण सिंह को प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज से प्रभारी निरीक्षक धानेपुर, कमलाकांत त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर को प्रभारी निरीक्षक तरबगंज, राकेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक धानेपुर को पुलिस लाइन, राधेश्याम यादव अतिरिक्त निरीक्षक नवाबगंज को वजीरगंज, अभय सिंह थाना अध्यक्ष वजीरगंज को थानाध्यक्ष नवाबगंज, प्रदीप कुमार सिंह को मीडिया सेल से थानाध्यक्ष खरगूपुर, इंस्पेक्टर अशोक कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से सम्मन सेल, शंभू सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी 112, पवन कुमार गिरी को चौकी प्रभारी पथरी बाजार से थाना मोतीगंज, वरिष्ठ उप निरीक्षक खुश अहमद खां को धानेपुर से थाना कौड़िया, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार को पुलिस लाइन से थाना कर्नलगंज, कृष्ण मुरारी राय को न्यायालय सुरक्षा से न्यायिक सम्मन सेल, शंकर सोनकर को पुलिस लाइन से खरगूपुर, उपनिरीक्षक गौरी शंकर मल्ल को पुलिस लाइन से महिला थाना, इंद्रेश कुमार को मनकापुर से पुलिस लाइन, छपिया थाने में तैनात सत्येंद्र कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights