सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जनपद में लगातार गो तस्करों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं पुलिस भी इन्हें पीतल चखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इसी तरह एक घंटना थाना कोतवाली देहात अंतर्गत कल बुधवार को बुढ़ाखेड़ा में हुई गौकशी की घटना हुई थी जिसमें तत्काल मौके पर एसएसपी पहुँचे थे।वही आज सुबह पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस में शामिल कुल चार अभियुक्तो को अभी तक गिरफ़्तार कर लिया है। घटना के तुरंत बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,सहारनपुर ने पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी द्वितीय अभितेष सिंह और थाना प्रभारी को0 देहात सत्येन्द्र प्रकाश व चिलकाना विनय शर्मा की टीम अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए बनायी थी। इस टीम ने इस घटना में शामिल दो अभियुक्तो को शाम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त जान मोहम्मद और अदनान द्वारा बताया गया कि ये घटना बुरहान और खुसनुद के साथ मिलकार की है,जिसमें इनके तीन अन्य साथी भी थे। वही पुलिस पार्टी को रात्रि में चेकिंग के दौरान इस टीम को बुरहान की गतिविधियों की जानकारी मिली।जिस पर टीम ने इसकी गिरफ्तारी की योजना बनायी। इस पर गिरफ़्तारी से बचने के लिए इन्होने पुलिस पार्टी पर फायर भी किया, जिसमें जवाबी कार्यवाही में बुरहान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ और उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।ये अभियुक्त पूर्व में भी गौकाशी में जेल जा चुका है।ये सभी अभियुक्त बुढ़ाखेड़ा गांव के रहने वाले हैं और पूर्व में भी जेल गये हैं। फ़िलहाल पुलिस द्वारा गिरफ़्तार चार अभियुक्तो को दर्ज़ मुक़दमे में जेल भेजा जा रहा है और अन्य फरार अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ़्तारी की जाएगी।