फोर्ब्स ने साल 2023 में रियल-टाइम बिलेनियर्स की अपनी लिस्ट जारी की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मुकेश अंबानी ने फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर कब्जा जमाया है। वहीं, टेस्ला और ट्विटर के चीफ एलन मस्क को तगड़ा झटका लगा है। दौलत गंवाने के मामले में एलन मस्क दूसरे नंबर पर रहे हैं। सबसे ज्यादा दौलत अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस ने गंवाई है।
दुनिया के सबसे रईस शख्स का ताज भी एलन मस्क से छिन गया है। फ्रेंच लग्जरी गुड्स टाइकून बर्नार्ड अर्नोल्ट अब दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं। 250 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो कि पिछले साल की बिलेनियर लिस्ट में थे, लेकिन इस साल की लिस्ट से गायब हैं। लिस्ट से गायब होने वाले लोगों में केन वेस्ट और एफटीएक्स के फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड शामिल हैं। एक दिन में ही सैम की दौलत 94 पर्सेंट डूब गई थी।
एलन मस्क की रियल टाइम नेटवर्थ 192.8 बिलियन डॉलर है। फोर्ब्स की लिस्ट मंगलवार को आई और उसके बाद से मस्क को 1.4 बिलियन डॉलर का झटका और लगा है। हालांकि, वह लिस्ट में दूसरी पोजिशन बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। एक साल पहले के मुकाबले मस्क की दौलत करीब 39 बिलियन डॉलर घटी है। एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, रॉकेट बनाने वाली कंपनी SpaceX और टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग कंपनी समेत 6 कंपनियां शुरू की हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, ट्विटर के महंगे अधिग्रहण की वजह से टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई और इसी वजह से एलन मस्क नंबर 1 की पोजिशन से दो नंबर पर पहुंच गए हैं।
बिलेनियर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा नुकसान अमेजन के जेफ बेजोस को हुआ है। अमेजन (Amazon) के शेयर 38 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। अमेजन के शेयरों में गिरावट आने से जेफ बेजोफ की नेटवर्थ 57 बिलियन डॉलर घट गई है। साथ ही, जेफ बेजोस नंबर 3 की पोजिशन पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बुधवार को बेजोस की दौलत 1.5 बिलियन डॉलर और बढ़ गई है।