एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को लेकर बड़ा फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने ट्विटर यूजर्स के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिमिटेशन लगा दिया है। ट्विटर यूजर्स को हर दिन पढ़ने में सक्षम होने वाले पोस्ट की संख्या पर नई सीमा की घोषणा की है।
एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट से एक दिन में 6 हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। वहीं, अनवेरिफाइड अकाउंट से केवल 600 ही पोस्ट देख पाएंगे। वहीं अनवेरिफाइड अकाउंट से एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ सकते हैं।