मेरठ। एम.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल एवं कॉलेज मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग भराला निकट रुड़की रोड, एन0एच058 मोदीपुरम, मेरठ के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गयी लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी की जयंती। जयंती के अवसर पर 8 मार्च से 14 मार्च, 2023 तक साप्ताहिक कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किए गयेे जिसमें आज 14 मार्च के सम्मान समारोह के साथ साथ विद्यालय का 8वाँ वार्शिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे संजीव गोयल सिक्का जी (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेष सरकार), अति विषिश्ट अतिथि के रूप में दीपक मीणा जी (जिलाधिकारी, मेरठ), विषिश्ट अतिथि के रूप में अमित अग्रवाल जी (विधायक मेरठ कैण्ट), चौ0 चन्द्रवीर सिंह जी (पूर्व विधायक), श्री मनोज षास्त्री जी (अध्यक्ष, ग्रामीण विकास बैंक) आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा जी ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय कोशाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेष, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला जी, प्राचार्य कॉलेज दीपाली गुप्ता, प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल, खेल विभाग प्रमुख नमन भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मान प्रतीक एवं शाल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप प्रधानाचार्य मोहम्मद रईस ने विद्यालय एवं कॉलेज की उपलब्धियों एवं विषेशताओ से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों को परिचित कराया, साथ ही बताया कि हमारा विद्यालय षिक्षा के साथ साथ खेलों में भी राश्ट्रीय अंतर्राश्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोषन कर रहा है और एम0एस0बी0 इंटरनेशनल स्कूल में साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब, लायब्रेरी, स्मार्ट क्लास एवं खेल का मैदान उच्च स्तरीय हैं। मुख्य अतिथि एवं विषिश्ट अतिथियों द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित कराया गया। जिन्होंने खेल क्षेत्र मे नाम रोषन किया उनमे शुभ षर्मा, रक्षित सिवाच, वैभव सैन, शिवांगी, श्रृश्टि, षिवानी शर्मा, कीर्ति षर्मा एवं एलिस विकल सम्मानित हुए। शिक्षा के क्षेत्र मंे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मेरठ डीएम दीपक मीणा जी ने कहा कि जैसे कि मुझे पता चला कि आज जिनकी हम आप सब जयंती मना रहे हैं। ऐसे हमारे लोकतंत्र सैनानी श्री मलखान सिंह भारद्वाज जी भारतीय जनसंघ व समाज के लिए संघर्श कर इमरजैन्सी में जेल गए और वहाँ भी समाज को जागरुक किया। श्री मलखान जी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक ऐसे सदस्यों जिन्होंने समाज के लिए उस समय भी बहुत कार्य किए। मैं ऐसे व्यक्तित्व, संघर्शषील देश हित कार्य में हमेशा से आगे रहने वाले ऐसे लोकतंत्र सेनानी पं0 मलखान सिंह भारद्वाज जी को षत् षत् नमन करता हूँ। कैण्ट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी पं0 मलखान सिंह भारद्वाज जी और मैं इमरजैन्सी में जेल में साथ-साथ रहे। वे हमेषा संघर्शषील रहे और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और समाज के लिए हमेषा अपनी राष्ट्रभक्ति रखते थे। हम सब उनके नेतृत्व में काम करते थे। आज हम सब और उनके बड़े पुत्र श्री सुनील भराला निवर्तमान राज्य मंत्री उनके सपनों को साकार करने में लगे हुए हेैं। श्री सुनील भराला जी भी उन्हीं की तरह संघर्षशील व्यक्ति हैं। ऐसे ही प्रदेष में भाजपा किसान मोर्चा का काम देख रहे अजय भारद्वाज भराला जी ने उन्हीें के नाम पर विद्यालय व कॉलिज का नाम रखा और आज यह विद्यालय कॉलिज पूरे देश-प्रदेश में उनका नाम रोशन कर रहा है।
कॉलेज के चेयरमैन अजय भारद्वाज भराला ने समस्त अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि एम0एस0बी0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषन्स के समस्त छात्र/छात्राओं ने खेल व षिक्षा में अच्छा मुकाम हासिल किया है एवं देश-प्रदेश में नाम रोषन करके एम0एस0बी0 इंटरनेशनल स्कूल का मान बढ़ाया है। साथ ही मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविश्य की कामना करता हूँ। कार्यक्रम के समापन में एम0डी0 डा0 राजीव भारद्वाज जी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों और षिक्षकों व समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डा0 दीपाली गुप्ता, श्री जनेष्वर शर्मा लोइया, अमित गुप्ता सिवाया, डी0डी0 शर्मा, डा0 राजीव भारद्वाज, नीरज चौधरी, अरुण षर्मा, करण प्रजापति, षिवकुमार शर्मा, हरिओम जाटव, प्रतीक चौधरी, उपेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंषिका, खुशी, आस्था, चन्द्रिका, आकांक्षा, षगुन, प्रषंसा आदि छात्राओं ने अपनी कला प्रदर्षन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।