ग्रेटर नोएडा । एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित बीएससी पैरामेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा में दूसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलवाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एम्स दिल्ली के परीक्षा अनुभाग अधिकारी सुखपाल सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों एम्स दिल्ली द्वारा बीएससी पैरामेडिकल के एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद पता चला कि एंट्रेंस परीक्षा में लैब नंबर 1 में सीट नंबर 74 पर विजय यादव ने अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाई है। इस पूरे मामले का खुलासा जांच के दौरान फार्म व प्रवेश पत्र पर लगे फोटो में मिलान नहीं होने पर हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि विजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।