लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधान परिषद सदस्य व कथित खनन माफिया एक लाख के हाजी इकबाल पर राजधानी पुलिस ने शिकंजा कसा है। लखनऊ की आलीशान कोठी को अदालत के आदेश पर पुलिस ने कुर्क कर लिया है। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थिति कोठी की कुर्की की कार्रवाई लखनऊ पुलिस ने की है।