श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। जिले में हिंदू संगठन प्रभात फेरी, अक्षत पहुंचाने के निमित्त घर घर दस्तक देकर हर हिंदू को इस महा उत्सव के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को पश्चिम बंगाल के जिला जलपाई गुड़ी के 16 वर्षीय मनोज विश्वास 07 दिन से लगातार 800 किलोमीटर साइकिल चला करके आज गोरखपुर पहुंचे यहां से पुनः ये साइकिल चला करके प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचेंगे। गोरखपुर पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद का प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, संगठन मंत्री सोमेश, विभाग मंत्री शीतल, जिला अध्यक्ष उत्तरी विष्णु प्रताप, जिला मंत्री उत्तरी अनूप, विश्वजीत, अभय, विनोद, सहित दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने मनोज विश्वास का “जय श्री राम” के उद्घोष के साथ स्वागत किया।
इसके उपरांत उनके रात्रि विश्राम का प्रबंध किया गया। मनोज विश्वास ने बताया कि आज प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अपनी आंखो से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु के लिए यह संघर्ष पांच सौ सालों से अनवरत चल रहा था, इस पुण्य के काम में हजारों हिंदुओं का बलिदान हुआ लेकिन श्री राम मंदिर के निर्माण की डोर टूटी नहीं। आज की मौजूद पीढ़ी भाग्यशाली है जो अपने समय में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण को साक्षात देख रही है। मनोज ने बताया की अब तक वे 800 किमी साइकिल चला चुके हैं लेकिन प्रभु श्री राम का ही प्रताप है की कभी यह बोझ नहीं लगा। हर रोज दिव्य तेज वो अनुभव करते रहते हैं और अयोध्या धाम की दूरी तय करते रहे।