बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की शाहजहांपुर में करोड़ों की संपत्ति को बैंक ने सीज कर दिया। यह मामला उनकी एक फिल्म से जुड़ा है, जिसका नाम ‘अता पता लापता’ है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी पत्नी राधा यादव, जबकि डायरेक्टर खुद राजपाल यादव थे। इस फिल्म के लिए राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा ब्रांच से लिया था। लोन न चुकाने की वजह से उनकी संपत्ति को बैंक ने जब्त कर लिया है।
राजपाल यादव मूल रूप से शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के रहने वाले हैं। यहां उनकी एक प्रॉपर्टी सदर बाजार के सेठ एनक्लेव के पास है। इस प्रॉपर्टी के बाहर का हिस्सा पत्थर कारोबार करने वाली कंपनी को किराए पर दिया गया है। बैंक ने जिस प्रॉपर्टी को सीज किया है, वो राजपाल यादव के पिता के नाम है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को सीज करने की पुष्टि की है।
एक्टर राजपाल यादव ने माता-पिता के नाम पर श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के नाम पर प्रोडक्शन हाउस खोला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता राजपाल यादव के छोटे भाई राजेश यादव ने बताया कि कुछ दिक्कतों की वजह से बैंक से लिया हुआ लोन समय से जमा नहीं हो पाया। जल्द ही बैंक से संपर्क कर लोन की वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी सील की गई है। इसकी जानकारी हुई है। लेकिन सील करने की कार्रवाई को लेकर कोई सूचना संबंधित बैंक अधिकारियों ने नहीं दी।