सोशल मीडिया ‘X’ पर राम मंदिर से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ‘उस पावन हृदय में बसते हैं सियाराम, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान।’
आपको बता दें कि अखिलेश यादव को भी विश्व हिंदू परिषद की तरफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया गया था। पहले तो उनकी तरफ से कहा गया कि उन्हें न्योता नहीं मिला है। इसके बाद विहिप ने अखिलेश को भेजे निमंत्रण पत्र का कूरियर नंबर सार्वजनिक कर दिया। फिर अखिलेश की तरफ से एक पत्र लिखकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का आभार जताया। पत्र में अखिलेश ने लिखा कि रामलला का न्योता देने के लिए वह ट्रस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं। हालांकि वह समारोह में उपस्थित नहीं होंगे बल्कि बाद में परिवार के साथ रामलला के दर्शन पूजन के लिए आएंगे।
कांग्रेस और सपा के नेताओं को BJP ने बताया ‘अधर्मी’
आपको बताते चलें कि विहिप की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी रामलला का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्होंने अयोध्या आने से इन्कार कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से भाजपा और विहिप का है, इसलिए वे इसमें नहीं शामिल होने आएंगे।
भाजपा ने कांग्रेस और सपा समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है। भाजपा ने इन नेताओं पर सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)के उदयनिधि स्टालिन और आम आदमी पार्टी (आप)के अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की विभिन्न पुरानी टिप्पणियां पोस्ट कीं और लोगों से इन ‘अधर्मियों’ की पहचान करने को कहा है।