संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के आरोप में एक अधिवक्ता ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने धनखड़ की नकल उतारी जिसकी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी निंदा की है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अधिवक्ता अभिषेक गौतम ने मंगलवार की शाम को डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। हमने उसे नयी दिल्ली जिला पुलिस के पास भेजा है।’’
गौतम ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति का, उनकी जाति के साथ ही किसान और एक वकील के रूप में उनकी पृष्ठभूमि का अपमान करने और बदनाम करने के इरादे से’’ बनाया गया था।
उन्होंने मांग की कि तृणमूल सांसद और वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।
मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा के सभापति की नकल उतारे जाने तथा उसका वीडियो बनाए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी की और राहुल गांधी की निंदा की। टीवी चैनलों पर, नकल उतारे जाने का वीडियो क्लिप प्रसारित होने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में यह मुद्दा उठाया था।
धनखड़ ने राज्यसभा में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से आहत हैं क्योंकि उनकी किसान और जाट पृष्ठभूमि को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “कल्पना कीजिए कि मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी जब आपके वरिष्ठ नेता ने एक संसद सदस्य द्वारा सभापति का मजाक उड़ाए जाने की वीडियोग्राफी की।”