यूपी के उन्नाव जिले में हुए बस हादसे पर बिहार की परिवहन मंत्री शिला मंडल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। सीएम ने घटना के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है। बस में कई गड़बड़ियां सामने आई है। बस के कई पेपर नहीं थे।
शिला मंडल ने कहा कि ओवरटेक करने के कारण हादसा हुआ है। चालक को सावधानी बरतनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पहले से इस पर ध्यान दे रही है। सभी बसों का परमिट हो, इसलिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घटना तड़के करीब पांच बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोजीकोट गांव के पास हुई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार के सिवान से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस तेज रफ्तार में थी और उसने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। मरने वालों में बिहार के 7 लोग थे।