आतंकवादियों ने कल रात 8 बजे के आसपास उधमपुर में एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। जम्मू रीजन के उधमपुर जिले में आतंकियों ने नापाक हरकत की है। पुलिस को निशाना बनाकर दहशतगर्दों ने फायरिंग की है। घटना बसंतगढ़ इलाके के सांग पुलिस चौकी की है। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिससे आतंकवादी घटनास्थल से भाग गए। नजदीकी सुरक्षा बल चौकियों से तुरंत अतिरिक्त बल उस स्थान पर भेजा गया, जो उधमपुर से सड़क मार्ग से 164 किमी दूर है। हमलावरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
कठुआ आतंकी हमले को लेकर अधिकारियों का कहना है हथियारों से लैस आतंकियों की ओर से हुए हमले के बाद जवानों ने खुद को संभाला। भारतीय जवानों ने घायल साथियों को बचाने के लिए 5 हजार से ज्यादा गोलियां चलाईं। इस हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। यह जम्मू रीजन में एक महीने में हुआ पांचवां आतंकी हमला था। घायल जवानों का पठानकोट के सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है। जवानों ने घायल होने के बावजूद भी अटूट बहादुरी का परिचय दिया। शहीद होने वाले नायब सूबेदार आनंद सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी,नायक विनोद सिंह, हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन आदर्श नेगी शामिल थे। बता दें कि ये सभी उत्तराखंड के थे।