महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव और राज ठाकरे साथ आते हैं तो उन्हें खुशी होगी। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जब इन अटकलों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वे भड़क गए। उन्होंने रिपोर्टर को सलाह दी कि सरकार के काम के बारे में बात करें।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि वे एक साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी। बिछड़े लोगों को एक साथ आना चाहिए और यदि उनके बीच मतभेद समाप्त हो जाते हैं तो यह अच्छी बात है।’

शनिवार को जब शिंदे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दरे में थे, तो टीवी मराठी के एक संवाददाता ने उनसे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच सुलह की चर्चा पर प्रतिक्रिया मांगी। इसपर शिंदे चिढ़ गए और उन्होंने संवाददाता की बात अनुसनी कर दी। शिवसेना नेता ने कहा, ‘काम के बारे में बात करें।’

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के भतीजे राज ने जनवरी 2006 में अपने चाचा की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था। राज ने उद्धव ठाकरे पर कई तीखे हमले किए थे, जिन्हें उन्होंने शिवसेना से बाहर निकलने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। वर्ष 2009 के विधानसभा चुनावों में 13 सीट जीतने के बाद मनसे धीरे-धीरे कमजोर पड़ती गई और महाराष्ट्र में राजनीतिक हाशिये पर चली गई। 2024 के विधानसभा चुनाव में उसका खाता भी नहीं खुला। पार्टी का वर्तमान में विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights