तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि द्वारा “सनातन धर्म’ पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर ही सवाल उठा दिया हैं। जिसके बाद उदयनिधि के बाद कर्नाटक के ये होम मिनिस्टर भी भाजपा के निशाने पर आ चुके हैं।
विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के मंत्री परमेश्वर ने कहा सवाल यह है कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ, इसके किसने बनाया? दुनिया के इतिहास में कई धर्म पैदा हुए हैं। जैन धर्म और बौद्ध धर्म का जन्म भी यहीं हुआ है। हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरूआत किसने की, यह भी अभी एक सवाल है।
परमेश्वर ने कहा “हमारे देश में बौद्ध धर्म और जैन धर्म की उत्पत्ति का इतिहास है…इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से हमारे देश में आए। दुनिया के सभी धर्मों का सारांश एक मानव जाति के लिए अच्छा होना है।”
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने ये बात मंगलवार को कोराटागेरे के मारुति कल्याण मंडपल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
बता दें डीएमके नेता उदयनिधि जो कि तमिलनाडु सीएम के बेटे भी है उनके द्वारा सनातन धर्म पर की टिप्पणी ने पूरे देश में बड़े स्तर पर विवाद उत्पन्न कर दिया है। कई भाजपा नेताओं और हिंदू पुजारियों ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की। भाजपा ने उदयनिधि से अपने विवादित बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
हालांकि सनातन धर्म की कोरोना, डेंगू-मलेरिया से तुलाना करने वाले तमिललाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धम पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा है कि वो एक बार नहीं बार-बार अपनी बात दोहराएंगे।