तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया की करते हुए कहा था कि इन बिमारियों के जैसे इस सनातन का भी उन्मूलन होना चाहिए। इस बयान के बाद सत्ताधारी बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर है। उदयनिधि के बयान का समर्थन कर्नाटक सरकार में मिनिस्टर प्रियांक खड़गे ने भी किया था। उदयनिधि के विवादित बयान का समर्थन देते हुए जूनियर खरगे ने कहा था- “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता वह धर्म नहीं है।” अब उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने करारा जवाब दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद ने सनातन वाले बयान पर तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि को करारा जवाब दिया है। आचार्य प्रमोद ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीर शेयर की और लिखा “यह सनातन है” उदयनिधि। बता दें कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को कहा था कि ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’, जिससे समूचे देश में आक्रोश फैल गया। अब आचार्य प्रमोद ने जिस अंदाज में जूनियर स्टालिन को जवाब दिया है उसके बाद इंडिया गठबंधन में DMK और कांग्रेस के रिश्ते में क्या बदलाव आता है इस पर सबकी निगाहें होंगी।
2 सितंबर को तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि ने “सनातन उन्मूलन” सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने कहा- ‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।’