बीएसपी चीफ मायावती बीते कुछ दिनों से अपने फैसलों और बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक कांग्रेस नेता के बयान की जमकर आलोचना की थी. अब उन्होंने उत्तराखंड में मजारों और मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की है.
मायावती ने पोस्ट कर लिखा, ‘’बहुजन समाज’ के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस के एक बड़बोल/बिगड़ैल नेता के बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट तथा उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध टीका-टिप्पणी करने की तीव्र निन्दा व भर्त्सना करके अपनी जागरुकता का परिचय देने का स्वागत. लोगों से भी सावधान रहने की अपील.’
पार्टी कार्यकर्ताओं से की अपील
बीएसपी चीफ ने आगे लिखा, ‘साथ ही, दिनांक 15 मार्च को मान्यवर श्री कांशीराम जी की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील. पार्टी के इन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ स्थित ’बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र’ जहाँ उनकी अस्थि कलश स्थापित है व यूपी स्टेट कार्यालय का भी आज सुबह मेरा दौरा व निरीक्षण किया गया.’
बसपा सुप्रीमो ने अगले पोस्ट में लिखा, ‘इसके अलावा, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पहले कुछ मज़ारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने की ख़बर की काफी चर्चा. सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचे.’
मायावती ने अपने बयान में एक और कांग्रेस नेता उदित राज के बयानों की फिर से निंद की है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में मदरसों को सील किए जाने की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण और गैर सेक्युलर कार्रवाई करार दिया है. उन्होंने इस सरकार द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला कदम करार दिया है. बता दें कि राज्य में करीब 15 मदरसों को सील किया गया है, जिसके बाद जमकर सियासत हो रही है.