मुरादाबाद के थाना कांठ इलाके में स्कूल जाने के लिए घर से निकाली 6 वर्षीय बच्ची ई-रिक्शा पटलने से घायल हो गई। परिवार वाले बच्ची को इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची यूकेजी में पढ़ती थी। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव दयानाथपुर निवासी किरनपाल सिंह की बेटी गुनगुन अगवानपुर स्थित सेंट मैरी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी।
सोमवार सुबह गुनगुन ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। जब ई-रिक्शा पाकबड़ा बाईपास स्थित छजलैट क्षेत्र के ही गांव कोकरपुर में एक बरात घर से थोड़ा आगे पहुंचा, तो यहां पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क के उबड़ खाबड़ होने चलते ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गुनगुन गंभीर रूप से घायल हो गई।
ई-रिक्शा के पटलने से जान गंवाने वाली बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। बच्ची की मौत से पिता किरनपाल सिंह सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने गमगीन माहौल में बच्ची के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
बच्ची के पिता ने किरनपाल सिंह निवासी दयानाथपुर ने पानी की पाइप लाइन बिछवाने के लिए सड़क की खुदाई कराने वाले ठेकेदार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि ई-रिक्शा चालक की कोई गलती नहीं थी। सड़क को खोदकर ठेकेदार ने पहले की तरह दुरुस्त नहीं कराया, जिसके कारण उबड़खाबड़ होने से ई-रिक्शा पलट गई। किरनपाल ने इस जगह पर और हादसे होने की आशंका भी व्यक्त की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights