रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 3 से 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने कार की बॉडी को काटकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्राले में जा घुसी। कार काफी देर तक अंदर फंसी रही।
इसके बाद मौके पर पहुंची दादरी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार की खिड़की और बॉडी काटकर घायलों को बाहर निकाला।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है।
मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।