नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्लाम में पवित्र माने जाने वाले महीने रमज़ान की शुरुआत होने पर शुक्रवार को लोगों को मुबारकबाद दी। मोदी ने ट्वीट किया, यह पवित्र महीना हमारे समाज में और एकता एवं सद्भाव लाए। यह गरीबों की मदद करने की अहमियत को बढ़ावा दे।
इस पवित्र महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के सदस्य सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक न कुछ खाते हैं और न पीते हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वक्त अल्लाह की इबादत में लगाते हैं। यह सिलसिला ईद का चांद दिखने तक जारी रहता है।