सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से बसपा नेता इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम चेहरे इमरान मसूद पर अनुशासनहीनता का आरोप था, जिसके बाद अब पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है। इमरान मसूद पहले कांग्रेस के साथ थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बसपा के साथ आ गए थे।
बता दें कि सपा नेता इमरान मसूद विधानसभा चुनाव से पहले साईकिल छोड़ हाथी की सवारी कर की थी उसके बाद भी विधान सभा चुनाव में बसापा को कोई खास फायदा नहीं हुआ। । बसपा अध्यक्ष मायावती ने मसूद को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का संयोजक बनाया। था। वहीं अब लोक सभा चुनाव से महज 8 महीने पहले ही मायावती ने इमारान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।