बसपा से बीते दिनों निष्कासित इमरान मसूद शनिवार को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इमरान मसूद शनिवार को दोपहर 3 बजे कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगे। बीते काफी दिनों से पूर्व बसपा नेता के कांग्रेस में जाने की अटकलें चल रही थी। लेकिन अब शनिवार को कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से सामने इमरान मसूद कांग्रेस में शामिल होंगें।

इमरान मसूद शनिवार को अपने समर्थकों के साथ घर वापसी करेंगे। इस दौरान AICC के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और AICC के सचिव प्रदीप नरवाल उपस्थित रहेंगे। सूत्रों की माने तो इमरान मसूद के साथ कई अन्य नेता भी आज कांग्रेस का दामन थामेंगे।

दरअसल, अगस्त में इमरान मसूद को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। इमरान मसूद ने बीते निकाय चुनाव से ठीक पहले बसपा में ज्वाइन की थी। बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें थीं।

पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में इमरान मसूद की गिनती होती है। मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और अमरोहा में 40 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। इन इलाकों में इमरान की अच्छी पकड़ है, ऐसे में इमरान की वापसी कांग्रेस के लिए काफी अहम होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights