इंस्टाग्राम और फेसबुक रील के चक्कर में युवा आजकल अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। वाराणसी में रविवार की शाम दांदूपुर, शिवपुर के पास रिंग रोड के फ्लाईओवर से रील बना रहे युवक की तेज रफ्तार बाइक फ्लाईओवर से निचे आ गिरी। फ्लाईओवर के नीचे से निकल रहे रेलवे के जूनियर इंजिनियर और उसके दोस्त के ऊपर बाईक गिरी जिससे मौके पर ही रेलवे के जूनियर इंजिनियर ने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चला रहा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दांदूपुर शिवपुर के पास रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर पर शिवपुर निवासी शिव जायसवाल एक युवती के साथ तेज रफ्तार से बाइक चलाकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिर पड़े। उधर तेज रफ़्तार बाइक फ्लाईवार के बीच में बनी जगह से नीचे से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों के ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हो गया।

हादसा होते ही हड़कंप मच गया कुछ लोग फ्लाईओवर पर भागे तो कुछ ने घायल को किनारे किया और पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाई और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक है। शिवपुर एसओ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त चोलापुर थानाक्षेत्र के गंजरी निवासी सर्वेश शंकर के रूप में हुई है। वह प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे में विद्युत विभाग में अवर अभियंता था।

मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि सर्वेश अपने दोस्त आदित्य के साथ शहर जा रहा था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि पीछे बैठा वयक्ति भी हेलमेट लगाए होता तो उसकी जान बच जाती है। वहीं बाइक सवार भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights