भारत नेपाल सीमा पर तस्करी का क्रम जारी है। पुलिस व प्रशासन की सख्ती के बाद भी तस्कर मानने को तैयार नहीं हैं। इसी क्रम में सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ बार्डर सहित एक अन्य जगह से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
एसओ ढेबरुआ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के पिकौरा नहर पुल के पास से एक संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान खुर्शीद निवासी खैरीशीतल प्रसाद बताया। उसके कब्जे से 100 गोली नशीली दवा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान बढ़नी माल गोदाम तिराहा से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उसने अपनी पहचान किशन वर्मा निवासी पश्चिम पोखरा वार्ड नंबर 6 कस्बा बढऩी बताया। उसके कब्जे से 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। दोनों को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।