22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी हमले के बाद आज बुधवार को पाकिस्तान की सेना ने कठुआ के परगवाल इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपनी पोस्ट खाली कर दीं और वहां लगे पाकिस्तान के झंडे भी हटा दिए है।
इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से एलओसी (LoC) पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे बॉर्डर पर स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है। हालांकि भारतीय सेना द्वारा इसका मूंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।
इन हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSA) का नए सिरे से गठन किया है। इस बार बोर्ड का चेयरमैन पूर्व रॉ (RAW) प्रमुख आलोक जोशी को बनाया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों पर एक अहम बैठक भी हुई। यह बैठक कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की दूसरी मीटिंग थी। पहली मीटिंग 23 अप्रैल को, हमले के ठीक अगले दिन की गई थी। सरकार की इन सख्त तैयारियों से साफ है कि भारत अब पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।