शाहरुख खान के बेटेआर्यन खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है। उनके इस ब्रांड का नाम D,YavolX है। आर्यन ने अपने इस क्लोदिंग ब्रांड को लग्जरी कैटेगरी में लॉन्च किया है। आर्यन खान के इस ब्रांड के एक कपड़े की कीमत जान कर आपके पसीने छूट जाएंगे। लेकिन आर्यन खान का क्रेज ऐसा है कि के ब्रांड के लॉन्च होते ही कंपनी की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। आर्यन खान के कलेक्शन के कपड़े आम जनता के बजट के बाहर ही हैं। और एक टी-शर्ट की कीमत इतनी है कि उतनी शायद कई लोगों की एक महीने की सैलरी होगी। बताते चलें अलावा टी-शर्ट की कीमत 25 हजार रुपए से शुरू होकर 47 हजार रुपए तक जाती है।वहीं आर्यन के कलेक्शन में एक जैकेट है, जिसमें शाहरुख खान के ऑटोग्राफ भी मिलेंगे, इसकी कीमत 2 लाख रुपए है। जैकेट और टी-शर्ट दोनों ही आम आदमी के बजट के बाहर इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स भी मजेदार रिएक्ट कर रहे हैं।
DYavolX के दाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के भी मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई इन कपड़ो को खरीदने के लिए हमें अपनी किडनी ही बेचनी पड़ेगी। दूसरे ने लिखा- इन कपड़ो को हम किश्तों में खरीद सकते हैं? इसके अलावा भी लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे तुरंत काफी पैसों की जरूरत है। कोई प्लीज उधार दे दो।
एक तरफ जहां आर्यन खान के इस ब्रांड पर मीम्स बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ किंग खान के कुछ फैंस ने ब्रांड की कीमत पर सफाई दी। एक फैन ने कहा- ‘यह जैकेट कमाल की है, उनमें से केवल 30 जौकेट ऐसे हैं, जिनमें शाहरुख के ऑटोग्राफ हैं। यह सहेज कर रखे जाने वाला सामान है, कोई ताज्जुब की बात नहीं अगर इसकी कीमत बहुत ज्यादा है तो। मैं इसे ज्यादा दिन तक चलाने के लिए धोता नहीं हूं।’ दूसरे यूजर ने कहा- ‘जो लोग DyavolX की कीमत के बारे में शिकायत कर रहे हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि इस ब्रांड की टारगेट ऑडियंस वो नहीं हैं। इसके प्रोडक्ट केवल दुनिया के 1% लोगों पर फोकस करने वाले है।’बता दें, कि आर्यन खान D,Yavol के को-पार्टनर हैं। वो लेटी ब्लागोएवा और बंटी सिंह के साथ पार्टनरशिप में यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं।