अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने यूट्यूब चैनल को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सख्त होते हुए कहा कि अगर आप पैसा कमा कर रहे हो, तो जिम्मेदारी का एहसास भी आपको होना चाहिए। आपके प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं, बच्ची को मृत तक घोषित कर दिया गया है, क्या इसे रोकने के लिए आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है? हाई कोर्ट ने आराध्या को लेकर विभिन्न यू-ट्यूब प्लेटफार्म पर चल रही फर्जी खबरों को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि आगे भी इस तरह की फर्जी खबरों को शेयर न किया जाए।