सहारनपुर / जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपीन ताडा सहारनपुर के दिशा निर्देशों पर व उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर शैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में एवं जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के आदेश के क्रम में बीती रात मंगलवार को शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही कर दो तस्करों से अवैध शराब पकड़ी गई । पहला मामला है जिसमे सर्किल आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान नकुड व आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी देवबंद मय स्टाफ़ व पुलिस थाना सरसावा के द्वारा संयुक्त रूप से एक सूचना पर नकुड क्षेत्र के ग्राम रायपुर में अजीत के घर में दबिश की गई। इस दबिश में अजीत के घर से कुल 18 बोतल रसीला माल्टा ब्रांड फ़ॉर सेल इन हरियाणा ओनली बरामद किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अंतर्गत थाना सरसावा में मुक़दमा पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी की टीमों को अलग-अलग क्षेत्र में गुप्त तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जनपद में किसी भी तरह से अवैध शराब की तस्करी या नकली मादक पदार्थ का जनहित में कोई सेवन न कर पाए।
वही बीती रात ही एक अन्य कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान मय स्टाफ़ व पुलिस थाना सरसावा के द्वारा संयुक्त रूप से कन्हैया पुत्र लाखन निवासी
ग्राम मन्धौर थाना सरसावा को मोटरसाइकिल हीरो होंडा संख्या HR02Q1824 को 27 बोतल रसीला माल्टा देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ़्तार किया गया ।अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 63 /72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया ।