सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। आबकारी विभाग टीम ने शुक्रवार को टीपी नगर में बने गोदामों व भवनों का कार्य के अनुरुप उनका उपयोग स्वीकृत मानदण्डों के अनुसार हो रहा है या नहीं की जांच की।
सूत्रों की माने तो दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से घटित जनहानि सम्बंधी दुर्घटना के दृष्टिगत बेसमेंट्स की सुरक्षा और अपेक्षित सावधानी के लिए शासन के आदेशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया है। वही जिला आबकारी अधिकारी ,सहारनपुर करुणेंद्र सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध मदिरा की तस्करी की रोकथाम हेतु शुक्रवार को सभी आबकरी निरीक्षक सेक्टर -एक शैलेंद्र सिंह ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -चार विकास यादव ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -पाँच अक्षय कुमार, के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर में स्थित गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। यदि किसी भी गोदाम में गलत गतिविधि पाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
सभी गोदामो में संचालित गतिविधियों और उनके मानक सुरक्षा उपायों तथा उनमें रखे माल आदि को लेकर जांच की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया फिलहाल निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मादक वस्तु बरामद नहीं हुई।