सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)।आगामी नववर्ष की संध्या पर मनाये जाने वाले हर्ष व पार्टी को लेकर दूसरे राज्य से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी विभाग की टीमो ने अगल अगल जगह पर सहन चैकिंग अभियान चलाया।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सहारनपुर के आदेशों पर व उपआबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर शैलेंद्र कुमार राय के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व के क्रम में बीती रात शनिवार को सरसावा चेक पोस्ट पर हरियाणा राज्य से आने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई। जिसमे कई वाहनों को बारीकी से चैक किया गया और वाहन चालक शराब पीकर वाहन तो नही चला रहे है यह भी चैक किया गया। सरसावा आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान व विकास यादव द्वारा अपने स्टाफ के साथ हरियाणा राज्य से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए लगातार रोड चेकिंग जा रही है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया आगामी नव वर्ष की संध्या पर अक्सर लोग पार्टियां करते हैं। जिसमें दूसरे राज्य से सस्ती शराब होने के कारण तस्करी होती है ,जिसको रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वह आमजन से अपील की जा रही है परिवार की सुरक्षा में के लिए शराब का सेवन केवल सरकारी दुकान से ही खरीद का करें ताकि आपकी जानमाल का नुकसान ना हो, और कहा यदि किसी भी व्यक्ति को अंतर राज्य शराब की तस्करी या शराब तस्करों के द्वारा बिक्री के बारे में या जनपद में ओवर रेटिंग के बारे में कोई शिकायत या जानकारी हो तो हमारे इस सरकारी नंबर पर गुप्त सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा।