सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। आगामी पर्व क्रिसमस एवं नववर्ष की संध्या पर शराब की तस्करी रोकने के हेतु बेहट की आबकारी विभाग टीम द्वारा रात्रि में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल सहारनपुर के दिशा निर्देश पर एव उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर मंडल सेवालाल एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन सहारनपुर हरिशंकर शुक्ला द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में व जिला आबकारी अधिकारी कुरुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में बेहट आबकारी निरीक्षक विकास कुमार एव टीम में शामिल आबकारी सिपाही रवि सिंह, पंकज भास्कर,देवेंद्र त्यागी द्वारा हत्नीकुंड बैराज पर आबकारी यमुना नगर से आ रहे वाहनों की चैकिंग की गई ।
जिसमे बेहट एव मिर्जापुर थाना क्षेत्र की हरियाणा सीमाओं से होने वाली शराब की तस्करी पर रोक लगाने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । विकास कुमार ने बताया कि आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पार्टियों के दृष्टगत रात्रि में आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरापान/अन्य राज्यों की मदिरा/राजस्व क्षति को रोकने के उद्देश्य से जनपद सहारनपुर की अन्य राज्यो की सीमाओं से आ रही गाड़ियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कहीं भी अवैध मदिरापान आदि की प्राप्ति नहीं हुई। टीमो द्वारा सभी संबंधित वाहन चालकों को आबकारी विभाग के नियमों से अवगत करा कहा गया वह अन्य राज्य की शराब लेकर सफर न करे।