सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष बंसल सहारनपुर एव एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के दिशा निर्देश पर एवं शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी कुरुनेन्द्र सिंह सहारनपुर के नेतृत्व में शनिवार को आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक शैलेंद्र कुमार व आबकारी निरीक्षक सेक्टर दो राजकमल सिंह द्वारा मय स्टाफ एवं सदर थाना पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा थाना सदर बाज़ार क्षेत्रांतर्गत ख़लासी लाइन में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के यहाँ दबिश दी गई। इस दबिश के दौरान उस व्यक्ति के घर से 8 बॉटल 30 अध्धे व 51 पौवे उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद कर अभियुक्त को मौक़े से गिरफ़्तार किया गया ।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम राज कुमार निवासी ख़लासी लाइन जनपद सहारनपुर जिसके विरुद्ध थाना सदर बाज़ार सहारनपुर में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुक़दमा पंजिकृत करा न्यायालय पेश किया जायेगा। ज्ञात हो अभी दो दिन पहले ही आबकारी टीम ने आईटीसी रोड से एक अभियुक्त को अवैध रूप से देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था जिसको जेल भेज दिया गया।