जम्मू-कश्मीर विधानसभा बजट सत्र की आज की कार्यवाही में फिर से हंगामा हो गया। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि वह सदन में अकेले हैं लेकिन अकेला महसूस नहीं कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शायरी भी पेश की। इस दौरान उन्होंने भाजपा को कोसते हुए कहा कि 15 साल से उन पर अत्याचार हुए हैं। इस दौरान वह अपने परिवार से बिछड़ गए। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नौजवान बेरोजगार हैं। उनके बारे में सोचना चाहिए। अगर विपक्षी पार्टियों को नहीं चाहिए तो लोगों की सैलरी बढ़ा देनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में आर्टिकल 370, नरेंद्र मोदी की तारीफ जैसे कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि दुबई में मंदिर बनाया गया उन्हें भी हैरानी हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के पैसे लूटे जा रहे हैं। लोग बेरोजगार हो रहे हैं। कम सैलरी में जी रहे हैं। लेकिन मोदी जी दुबई में मंदिर में बनवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दुबई में जो मंदिर बना है वो 100 साल का बिजनेस प्लान है मोदी जी का। साथ ही उन्होंने चैंपियन्स ट्राफी की बात करते कहा कि भारत के लोग फाइनल देखने दुबई जाएंगे। वहां के होटलों में रूकेंगे। वहां का रेवेन्यू बढ़ेगा। हमारे जम्मू-कश्मीर में भी रेवेन्यू बढ़ाया जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर दुबई से ज्यादा खूबसूरत है। यहां भी टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए। लेकिन यहां का टैक्स लूटा जा रहा है।

उन्होंने स्पीकर से मांग की टूरिज्म को जम्मू-कश्मीर में बढ़ावा देना चाहिए। जम्मू-कश्मीर सच में जन्नत है। छोटे से हिस्से में बहुत खूबसूरती है। यहां टूरिज्म को बढ़ावा मिलना चाहिए। साथ ही जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड होनी चाहिए ताकि यहां का रेवेन्यू बढ़ाया जा सके। केंद्र सरकार चौलाने से जम्मू-कश्मीर का रेवेन्यू बनाना चाहती है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का मेन रोल जम्मू-कश्मीर को लूटने में रहा है। लेकिन लोगों ने उन्हें चुना है वह उन्हें इंसाफ दिलाएंगे। भाजपा को कहा कि जब उनका राज था तब जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, माफिया और करप्शन से बुरा हाल था। सरकार चंद महीनों में क्या ही कर सकती है? सवाल भाजपा से करना चाहिए कि उन्होंने 15 सालों में क्या किया है?

उन्होंने आगे भाजपा पर आरोप लगाते कहा कि उनकी पार्टी नशा बेचती है। इस पर भाजपा के विधायकों के नाराजगी जताई और विधानसभा में हंगामा पैदा हो गया। वहीं स्पीकर ने भी भाजपा के विधायकों का साथ दिया और कहा कि ऐसे ही किसी पर आरोप लगाना गलत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights