उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले डेढ़ महीने से भेड़िये के आतंक से लोग काफी परेशान है। अब तक वन विभाग की टीम ने चार भेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है। बहराइच में भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को अपना शिकार बना लिया है और 45 से अधिक लोग घायल हो चुके है। इसी बीच अब सीतापुर में भी भेड़िए के आतंक की जानकारी मिली है। सीतापुर में भी भेड़िए ने कई लोगों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। भेड़िए के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई जबकि चार बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है।